Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog Post

जन्म-कुंडली मे मंगल की दृष्टि से बन्ने वाले कर्जयोग और उपाय
जन्म-कुंडली मे मंगल की दृष्टि से बन्ने वाले कर्जयोग और उपाय
Astrology

जन्म-कुंडली मे मंगल की दृष्टि से बन्ने वाले कर्जयोग और उपाय 

यदि आपकी जन्म-कुंडली मे मंगल छठे भाव मे बैठा या 4 7 8 वी दृष्टि से आपके छठे भाव को देखता है। या मंगल छठे भाव के स्वामी के साथ संबंध बना रहा है। तो जीवन मे कभी कर्ज मत लेना किसी से अगर लिया तो समय पर नहीं चुका पाएंगे ये तय है। किसी को पैसा उधार मत दे अगर देते है तो भूल जाईये अधिकतर मामले मे उन पेसो को । यदि आपकी पत्रिका मे ये स्थति बनती है

और पैसों के मामलो मे आप किसी की गारंटी लेते है तो आपकी बात खराब होना तय है।

आपका उस मामले मे फसना तय है। जन्म-कुंडली मे मंगल छठे भाव मे बैठा है। तो ये सम्भवना बन जाति है की आप बल के जोर पर अपना उधार दिया पैसा वापस वसूल कर लेंगे । अगर यहा मंगल के आलावा सूर्य ,राहु शनि या केतु बैठे है तो ये संभावना है कर्ज देने या लेने के बाद विशेष प्रयासों के बाद उस धन की प्राप्ति हो सकती है। या लिया हुआ धन आप चुका सकते है।

शुभ ग्रह का यहा बैठना पैसा लेने ओर देने के लिए नुकसानदायक होगा ।

कैसे बनता है ? जन्म-कुंडली मे कर्जयोग

मंगल यदि जन्म-कुंडली मे आठवे भाव मे बैठ कर धन भाव को देखेगा इस इस्थति मे भी आपको कर्ज लेने ओर देने के बारे मे विचार कर लेना चाहिए।

धनेश का द्वादशभाव मे बैठना या द्वादशभाव के स्वामी का धनभाव मे बैठना भी कर्ज लेने/देने मे समस्या दे सकता है।

यदि मंगल बुद्ध के साथ बैठा या मंगल बुद्ध के साथ सम्बन्ध बना रहा है।

तब भी लेन देन करते वक्त किसी अन्य व्यक्ति से सलाह जरूर ले आपके लिए बहुत अच्छा होगा।

छठे भाव के स्वामी का सम्बन्ध धन भाव से बन जाये तब भी ऐसी ही स्थतिया बन सकती है।

धन भाव का स्वामी छठे भाव मे हो ओर छठे भाव का स्वामी धन भाव या द्वादश भाव मे बैठजाये

तब भी ऐसा होने की संभावना बन जाति है।

इस युग मे ये जानकारी आप सभी के पास होनी चाहिए ताकि आप योग के अनुसार निर्णय ले सके ।

हर इंसान के जीवन मे उधार लेने ओर देने दोनो का समय आता तो आप आपकी पत्रिका मे मंगल की स्थति अनुसार निर्णय करे ।

अब ऐसी परिस्थति बन चुकी है। कर्ज ले लिया पर चुक नही रहा या पैसा दे दिया वो वापस नही आ रहा तो क्या किया जाये कोन-से उपाय किये जाये

जिस से इस समस्या से छुटकारा मिल सके इसके लिए आप निचे दिये कुछ उपाय कर सकते है।

जन्म-कुंडली मे मगलवार ओर बुधवार को पैसे के लेन् देन से हमेशा बचे ।

जन्म-कुंडली मे कर्जयोग दूर करने के उपाय

  1. किसी भी शमसान के कुए का जल लाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करे लगातार 6 शनिवार ये उपाय सुबह या शाम के समय करे
  2. इस उपाय को करते समय किसी को इस उपाय के बारे मे न बताये ।
  3. एक नारियल पर चमेली का तेल मिले हुए सिंदूर से स्वास्तिक बनाये ओर इस नारियल को मगलवार को गुड़ चने के साथ हनुमान जी के मंदिर मे चढ़ाये।
  4. कम से कम 7 मंगलवार ऐसा करे ओर हनुमान् जी से इस परेशानी से निकलने की प्राथना करे ।
  5. दोनों मुट्ठियों में काली राई लें। चौराहे पर पूर्व दिशा की ओर मुंह रखें तथा दाहिने हाथ की राई को बाईं ओर तथा बाएं हाथ की राई को दाहिनी दिशा में फेंक दें।
  6. राई फेंकने के पश्चात चौराहे पर सरसों का तेल डालकर दोमुखी दीपक जला देना चाहिए। दीया मिट्टी का रखना चाहिए।

यह प्रयोग शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को संध्या के समय करें।

श्रद्धा द्वारा किया गया यह उपाय अवश्य कर्ज से मुक्ति दिलाता है।

एक बार सफलता न प्राप्त हो तो दोबारा फिर कर लेना चाहिए।

यह उपाय शनिश्‍चरी अमावस्या को भी कर सकते हैं।

  1. कर्ज से जल्द छुटकारा पाने के लिए गुरुवार के दिन सवाकिलो आटे में सवाकिलो गुड़ मिलाकर इसकी रोटियां बना लें
  2. और फि इन रोटियों को गाय को खिला दें. ऐसा लगातार तीन गुरुवार को करने से कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.।
  3. फिटकरी के एक टुकड़े को किसी एक कपड़े में बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे एक पत्थर से दबा देने पर व्यक्ति की कर्ज की समस्या जल्द ही दूर हो जाती है।.
  4. कर्ज से मुक्ति दिलाने वाले इस उपाय को बुधवार के दिन करना चाहिए.।

कर्जयोग दूर करने के उपाय

  1. महापुरण के अनुसार आप पर कर्ज है तो सोमवार के दिन जल मे चावल मिलाकर शिवजी का अभिषेक करे ।
  2. सोमवार के दिन  शिव की जो वस्त्रभेट कर उस पर अक्षत रख कर शिव जी को अर्पित करे ।
  3. ओर कर्ज मक्ति या पैसा वापस मिलने की प्राथना करे लगातार ऐसा 16 सोमवार करे ।
  4. शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि करके अपनी लंबाई के अनुसार कालाधागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें।
  5. और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित करे या जमीन मे दबा दें।
  6. साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति या पैसा वापस मिलने की प्राथना करे लगातार 7 शनिवार ऐसा करे ।
  7. जिस व्यक्ति से आपको उधार दिया हुआ धन प्राप्त करना है उसके घर के सामने राजा कौड़ी डाल दें।
  8. ओर पैसा वापस मिलने की प्राथना करे ।
  9. शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर उसका काजल बनालें। अब भोजपत्र पर उसका नाम लिखें जिसको आपने पैसा दिया है।
  10. अब इस भोजपत्र पर सात बार थपकी देकर इसे अपनी तिजोरी में रख लें।ओर पैसा मिलने की प्राथना करे ।।
  11. श्री सूक्त के 41 पाठ करे 42 वे दिन अग्नि मे आहुति देने से भी कर्ज ख्तम होता है।

काफी सारे उपाय यहा बताये गये इनमे से कोई भी तीन चार उपाय आप एक साथ शुरु कर सकते है।

साथ मे जन्म-कुंडली मे योगो और दशा अंतर्दशा गोचर के अनुसार भी आप ग्रहो के उपाय भी करते है।

पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके जिस से अधिक से अधिक लोगो को लाभ हो सके ।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *