Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog Post

हनुमान जी के दस उपाय जीवन सार्थक बनाएं
News

हनुमान जी के दस उपाय जीवन सार्थक बनाएं 

हनुमान की उपासना से जीवन के सारे कष्ट, संकट मिट जाते है। माना जाता है कि हनुमान एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। मंगलवार और शनिवार का दिन इनके पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं।
दुनिया के सारे मुश्किल काम सिर्फ श्री हनुमान की कृपा व स्मरण से ही आसान हो जाते हैं। मंगलवार एवं शनिवार के दिन हनुमान जी का ध्यान करने से जीवन मंगलमय होता है।

अगर आप अपनी परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं तो आप निम्न मंत्र और उपाय आजमाएं। शीघ्र ही आपके सारे कष्ट दूर होकर आपको सुख की अनुभूति होगी।

* हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का रुद्राक्ष की माला से जप करें।
* ॐ हं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करें।
* संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
* दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।
* राम-राम नाम मंत्र का 108 बार जप करें।
* मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
* राम रक्षा स्त्रोत, बजरंगबाण, संकटमोचन हनुमान अष्टक, हनुमान आरती, हनुमत स्तवन, राम वन्दना, राम स्तुति का पाठ करें।
* हनुमान को नारियल, धूप, दीप, चमेली का तेल, सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
* गुड-चने और आटे से निर्मित प्रसाद वितरित करें।
* मंगलवार एवं शनिवार के दिन हनुमान मं्दिर में जाकर रामभक्त हनुमान का गुणगान करें और उनसे अपने पापों के लिए क्षमायाचना करें

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *