Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog Post

ज्योतिष के अनुसार वाहन कौन-से रंग का खरीदना शुभ है?
ज्योतिष के अनुसार कौन- से रंग का वाहन खरीदना शुभ है ?
Astrology

ज्योतिष के अनुसार वाहन कौन-से रंग का खरीदना शुभ है? 

ज्योतिष के अनुसार चयन करें वाहन का रंग। वाहन खरीदते समय रंग का विचार जरूर करना चाहिए। वस्तुतः जिस प्रकार से जीवन के लिए तीन चीजे रोटी, कपड़ा और मकान आवश्यक है उसी प्रकार वर्तमान समय में “वाहन”भी हमारे मूलभूत अंग के रूप में स्थापित हो गया है। वाहन खरीदना और बहुमूल्य वाहन में यात्रा करना व्यक्ति का सपना होता है यही कारण है की आज व्यक्ति जब नौकरी प्रारम्भ करता है तो सर्वप्रथम अपने सामर्थ्यानुसार वाहन खरीदता है उसके बाद ही अन्य सपनो के साकार करने के लिए कदम बढ़ाता है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार वाहन का रंग

इसके लिए जन्मकुंडली में चतुर्थ, नवम तथा एकादश भाव से विचार किया जाता है। जन्मकुंडली में चतुर्थ भाव से वाहन का विचार किया जाता है। नवम भाव भाग्य स्थान और यात्रा का है। एकादश भाव आय, लाभ तथा ईच्छापूर्ति का है। यदि चौथे भाव का सम्बन्ध लाभ तथा यात्रा भाव से बनता है तो यह समझा जाता है कि व्यक्ति को वाहन से यात्रा करने पर लाभ की प्राप्ति होगी। यदि सम्बन्धित भाव और भावेश पर किसी अशुभ ग्रह की दृष्टि नहीं है तो जातक को वाहन से लाभ मिलेगा वैसे जातक को वाहन खरीदने की सलाह देना चाहिए। इसके बाद व्यक्ति यह प्रश्न करता है कि आप बताएं कि मेरे लिए वाहन किस रंग का तथा किस नम्बर का खरीदना शुभ रहेगा।

वैदिक ज्योतिष के आधार पर यह निर्णय किया जा सकता है कि किस व्यक्ति को किस रंग का वाहन खरीदना चाहिए जो शुभ हो।

व्यक्ति विशेष के लिए रंग शुभ या अशुभ हो सकता है इस बात से सभी भली भांति वाकिफ हैं।

कई बार ऐसा देखने के लिए मिलता है कि व्यक्ति नई गाड़ी खरीदता है और हमेशा खराब ही रहता है।

बार बार उसे ठीक करवाने तथा उसके ऊपर पैसे खर्च करते रहने के बाद भी वाहन साथ नहीं देता।

कभी एक्सीडेंट हो जाना तो बार-बार पंचर हो जाना आदि समस्या लगी ही रहती है।

यदि आपको यह लगता है की यह गाडी मेरे लिए शुभ नहीं है जब से यह वाहन घर में आया है कोई न कोई परेशानी लगी ही रह रही है तो घबराने की जरूररत नहीं है आपको बस यह करना है की किसी ज्योतिषी के परामर्श से अपनी राशि के अनुसार शुभ मुहूर्त, रंग तथा नंबर का चुनाव करके गाडी /वाहन/व्हीकल खरीद ले इसका परिणाम आपको अवश्य ही शुभ मिलेगा ।

ज्योतिष के अनुसार राशि में वाहन/गाड़ी के रंग का निर्धारण।

मेष तथा वृश्चिक राशि ज्योतिष के अनुसार

ज्योतिष के अनुसार मेष राशि का स्वामी मंगल देव है। मंगल देव लाल रंग का प्रतिनिधित्व करते है

अतः आपको लाल रंग का गाडी  खरीदनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आप सफेद, नारंगी पीला या महरून रंग का वाहन भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

वृषभ तथा तुला राशि ज्योतिष के अनुसार

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र देव है। शुक्र ग्रह का रंग सफ़ेद, क्रीम तथा सिल्वर है

अतः आपको इन्ही रंग का वाहन खरीदना चाहिए।

मिथुन तथा कन्या राशि

ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है और बुध हरे रंग का प्रतिनिधित्व करता है

अतः ज्योतिष के अनुसार आपको हरा रंग का वाहन खरीदना चाहिए।

परन्तु सामान्यतः हरा रंग का वाहन कम ही मिलता है

अतः इसके स्थान पर आप काले रंग का भी वाहन ले सकते है।

कर्क राशि

कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है इसलिए इस राशि वालों के लिए सफेद, सिल्वर या क्रीम रंग का गाड़ी / व्हिकल खरीदना फायदेमंद रहेगा।

सिंह राशि

ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि वाले जातक नारंगी, सफेद, लाल, पीला, महरून या चॅाकलेटी रंग का वाहन खरीदना फायदेमंद रहेगा।

धनु तथा मीन राशि

धनु तथा मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु/वृहस्पति देव है।

इस राशि वाले को पीला, क्रीम, सफेद या लाल रंग का वाहन खरीदना चाहिए।

मकर तथा कुम्भ राशि

मकर तथा कुम्भ राशि के स्वामी ग्रह शनि देव है। इस राशि वालों के लिए काली, बैंगनी, नीला, सिल्वर  तथा भूरे रंग के वाहन खरीदना चाहिए।

Credit – Astrologer Govinda Avasthi

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *