Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog Post

गीता के अध्याय एवं ज्योतिष
Dosh Nivaran

गीता के अध्याय एवं ज्योतिष 

गीता के प्रत्येक अध्यायों में भगवान श्रीकृष्ण ने जो संकेत दिए हैं, उन्हें ज्योतिष के आधार पर विश्लेषित किया गया है। इसमें ग्रहों का प्रभाव और उनसे होने वाले नुकसान से बचने और उनका लाभ उठाने के संबंध में यह सूत्र बहुत काम के लगते हैं।

1. शनि संबंधी पीड़ा होने पर प्रथम अध्याय का पठन करना चाहिए।
2. द्वितीय अध्याय, जब जातक की कुंडली में गुरू की दृष्टि शनि पर हो तब इसका पाठ करे ।
3. तृतीय अध्याय 10वां भाव शनि, मंगल और गुरू के प्रभाव में होने पर कारगर है ।
4. चतुर्थ अध्याय कुंडली का 9वां भाव तथा कारक ग्रह प्रभावित होने पर लाभकारी है ।
5. पंचम अध्याय भाव 9 तथा 10 के अंतरपरिवर्तन में लाभ देते हैं।
6. छठा अध्याय तात्कालिक रूप से आठवां भाव एवं गुरू व शनि का प्रभाव होने और शुक्र का इस भाव से संबंधित होने पर लाभकारी है।
7. सप्तम अध्याय का अध्ययन 8वें भाव से पीडित और मोक्ष चाहने वालों के लिए उपयोगी है।
8. आठवां अध्याय कुंडली में कारक ग्रह और 12वें भाव का संबंध होने पर लाभ देता है।
9. नौंवे अध्याय का पाठ लग्नेश, दशमेश और मूल स्वभाव राशि का संबंध होने पर करना चाहिए।
10. गीता का दसवां अध्याय कर्म की प्रधानता को इस भांति बताता है कि हर जातक को इसका अध्ययन करना चाहिए।
11. कुंडली में लग्नेश 8 से 12 भाव तक सभी ग्रह होने पर ग्यारहवें अध्याय का पाठ करना चाहिए।
12. बारहवां अध्याय भाव 5 व 9 तथा चंद्रमा प्रभावित होने पर उपयोगी है।
13. तेरहवां अध्याय भाव 12 तथा चंद्रमा के प्रभाव से संबंधित उपचार में काम आएगा।
14. आठवें भाव में किसी भी उच्च ग्रह की उपस्थिति में चौदहवां अध्याय लाभ दिलाएगा।
15. पंद्रहवां अध्याय लग्न एवं 5वें भाव के संबंध में लाभकारी है ।
16. सोलहवां मंगल और सूर्य की खराब स्थिति में उपयोगी है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *