Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog Post

Mangal upay  मंगलवार को भूलकर भी ना करें यह गलतीयां
Mangal upay मंगलवार को भूलकर भी ना करें यह गलतीयां
Facts

Mangal upay मंगलवार को भूलकर भी ना करें यह गलतीयां 

कुंडली में मंगल को सेनापति का दर्जा प्राप्त है और मंगल यदि कुंडली में शुभ होगा तो व्यक्ति का जीवन सरल और आसान होगा मंगल स्वयं उसके लिए लड़ेगा और यदि मंगल बद है या अशुभ प्रभाव में है तो जातक को अत्यधिक संघर्ष करना पड़ेगा तब जातक स्वयं लड़ेगा अपनी लड़ाई और जीवन में और सफलता प्राप्त करने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है अचानक उसके सामने कठिनाइयां सामने आ जाएंगी जो कि मुसीबत बनकर उसके गले में पड़ेंगी और फिर वह इलाज और उपाय के लिए भटकेगा तो आइए जानते हैं कुछ Mangal upay

मंगल का महत्व स्त्री हो या पुरुष दोनों की ही कुंडली में सर्वाधिक एवं अत्यधिक होता है मंगल से ही हमें साहस शक्ति और ऊर्जा प्राप्त होती है जो कि उसको जीवन में सफल बनाने के लिए अत्यंत जरूरी है अपने ग्रहों को भी हम स्वयं ही खराब कर लेते हैं

यदि मंगल उच्च का भी हो किसी की कुंडली में बलवान स्थिति में भी है और वह व्यक्ति नीच कर्म करेगा मंगलवार के दिन तो उसके भाग्य की हानि होगी और उसको जीवन में अत्यधिक कठिनाइयों का और कष्टों का सामना भी करना पड़ेगा

मंगल उपाय (Mangal upay)

मंगलवार के दिन किन कामों को नहीं करना चाहिए जिनके करने से बहुत ही अशुभ फल प्राप्त होता है तो भूलकर भी ना करें मंगलवार को यह गलतियां 

1 – मंगलवार के दिन संबंध स्थापित नहीं करने चाहिए पति पत्नी को भी संबंध स्थापित करने से मंगलवार के दिन बचना चाहिए

2 – मंगलवार के दिन दूध से निर्मित मिठाइयां भी नहीं खानी चाहिए ना हीं खरीदनी चाहिए

क्योंकि चंद्रमा और मंगल में भी नैसर्गिक शत्रुता का संबंध है

तो उस दिन यह मिठाई खाना और लाना भी हानिकारक साबित होता है

मंगल कार्यों की हानि होती है धन का नुकसान होता सुखों में कमी आती है

3 – मंगल और शनि का भी शत्रु वत संबंध है जिसकी वजह से मंगलवार के दिन लोहा नहीं खरीदना चाहिए

शनिवार की ही तरह मंगलवार को भी लोहा या लोहे से निर्मित कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए

4 – मंगलवार के दिन छुरी, कैंची, नेल कटर, चाकू आदि चीजें नहीं खरीदनी चाहिए

इन चीजों को भी खरीदने से और अधिक प्रयोग करने से बचना चाहिए

5 – मंगलवार के दिन महिलाओं को स्त्रियों को श्रृंगार का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए

अन्य मंगल उपाय (Other Mangal upay)

1 – श्रंगार का सामान महिलाओं को साज सज्जा का अर्थात बनाओ श्रंगार का कोई भी सामान स्त्रियों को बुधवार को और शुक्रवार को ही खरीदना चाहिए अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं और भाग्य में वृद्धि होती है

2- mangal के दिन नाखून, दाढ़ी, और बाल भी नहीं काटने चाहिए इनको काटने से सुख की हानि होती है

भाग्य का नाश होता है और संबंधों में कटुता आती है अर्थात पारिवारिक संबंध खराब हो जाते हैं

3 – मंगलवार के दिन काले और नीले रंग के वस्त्र भी नहीं खरीदने चाहिए और ना ही पहनने चाहिए

इनसे भी व्यक्ति को नेगेटिव ऊर्जा प्राप्त होती है मानसिक शांति की हानि होती है नुकसान उठाना पड़ता है

और बिना मतलब के लड़ाई झगड़े उत्पन्न होते हैं इनसे बचना चाहिए

4 – मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करने से मंगल मजबूत होता है बलवान होता है

अच्छे फल देता है और कुंडली के दोषों का निवारण भी होता है

5 – मंगलवार के दिन शराब और मांस का सेवन भूल से भी नहीं करना चाहिए जो लोग पीते भी हैं

निष्कर्ष(conclusion)

इन सभी गलत कामों को करने से यदि राजयोग भी होगा कुंडली में तो दुर्योग में परिवर्तित हो जाएगा और व्यक्ति अपने आप अपनी मुसीबतें खड़ी कर लेता है और दुर्भाग्य को न्यौता देता है स्वयं ग्रह खराब करता है तो इन सभी चीजों से मंगलवार के दिन आपको बचना ही चाहिए और करने वाले कार्य जो मंगलवार को है वह आप सुन लीजिए मंगलवार के दिन स्नान करके बजरंगबली का दिया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें
पीपल के नीचे शाम को एक दिया जलाएं और 3 परिक्रमा लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ें सभी कष्ट दूर हो जाएंगे

महादेव की जय हो बालाजी महाराज की जय हो बागेश्वर सरकार की जय हो

Post Credit – पंडित दीपक त्रिपाठी

Related posts

3 Comments

  1. ज्योतिषी में अशुभ मंगल के  प्रभाव  एवं उपाय - Kundaliguruji

    […] कुंडली में मंगल अशुभ फल दे रहा हो तो स्वास्थ्य के रूप […]

  2. जन्म कुंडली में बनने वाले भूमि योग - Kundaliguruji

    […] में चतुर्थेश एवं मंगल उच्च, स्वगृही, मूल त्रिकोण या शुभ स्थानस्थ […]

Leave a Reply

Required fields are marked *