Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog Post

कौन सी इच्छा पूर्ण करने के लिए आप ने जन्म लिया है  जानिए जन्मकुंडली के सूर्य की स्थिति के आधार पर
जन्मकुंडली के सूर्य की स्थिति
Facts

कौन सी इच्छा पूर्ण करने के लिए आप ने जन्म लिया है जानिए जन्मकुंडली के सूर्य की स्थिति के आधार पर 

कौन सी इच्छा पूर्ण करने के लिए आप ने जन्म लिया है जो पिछले जन्म में अधूरी रह गई थी जानिए अपने जन्मकुंडली के सूर्य की स्थिति के आधार पर कौन सी अधूरी इच्छा आपको दूसरा जन्म लेने पर मजबूर करती है जीवन की तमाम आशा आकांक्षा अगर पूर्ण हो जाए तो जीव मोक्ष की तरफ गति कर जाता है लेकिन ऐसा होता नहीं जैसे जैसे पत्ता गोभी के सतह के बाद दूसरी सतह निकलती रहती है उसी तरह हमारे मन में भी नई-नई इच्छाएं मन में पनपत्ति रहती है अब देखिए आपकी जन्मकुंडली में सूर्य कहां पर बैठा है वही आपकी अधूरी इच्छा है और उसी को पूर्ण करने के लिए आप ने जन्म लिया है

1 सूर्य प्रथम स्थान में अगर आपके विराजमान है तो आपको पिछले जन्म में है बहुत बड़ा व्यक्ति बनने की इच्छा थी जो आप पूरी नहीं कर पाए जिसे पूर्ण करने के लिए आपको इस जन्म में मेहनत करनी है वैसे लग्न में सूर्य राजा जैसा जीवन देता है

2 दूसरे धन भाव में अगर सूर्य विराजमान है तो आपको पिछले जन्म में धनवान और परिवार वान बनना था जो इस जन्म में आप पूर्ण करेंगे

3 तीसरे पराक्रम भाव में अगर आपके सूर्य गया है तो आप ट्रावेलिंग करने के लिए बहुत अच्छे कम्युनिकेटर बनने की इच्छा रखते थे जिसे इस जन्म में पूरा करेंगे

4 चौथे सुख भाव में अगर आपका सूर्य विराजमान हुआ है तो पिछले जन्म में आपको संपत्ति इकट्ठी करने की इच्छा थी जो अधूरी रह गई जो इस जन्म में आप को पूर्ण करने के लिए मेहनत करनी है

5 पंचम भाव में अगर आपके सूर्य विराजमान हुआ है तो आपको पिछले जन्म में बहुत ही विद्यावान होने की इच्छा थी जो अधूरी रह गई है इसलिए आपको पढ़ाई पर बहुत ध्यान देना है और बहुत पढ़ेंगे भी आप

6 छठे भाव में अगर आपके सूर्य विराजमान हुआ है तो पिछले जन्म में आपको लोगों की सेवा करने की इच्छा थी उनकी समस्याओं को हल करने की इच्छा थी जिसे पूर्ण करने के लिए आपने इस जन्म में जन्म लिया है और मेहनत करेंगे

7 सप्तम भाव में अगर सूर्य विराजमान हुआ है तो आपको पिछले जन्मों में पार्टनरशिप व्यवसाय करने की इच्छा थी जो अधूरी रह गई जो इस
जन्म में आप पूर्ण करेंगे

8 अष्टम भाव में अगर आपके सूर्य विराजमान हुआ है तो पिछले जन्म में आपको गुप्त साधनाए करने की इच्छा थी जो अधूरी रह गई जो इस जन्म में आप पूर्ण करेंगे

9 नवम भाव में अगर सूर्य विराजमान होता है धर्म सेवा करने की इच्छा थी धार्मिक यात्राएं करने की इच्छा थी जो अधूरी रह गई जिसे इस जन्म में आप पूरा करेंगे

10 दशम भाव में अगर सूर्य विराजमान हुआ है तो आप पिछले जन्म में उच्च अधिकारी या पॉलिटिशन बनना चाहते थे जो इस जन्म में आप पूर्ण करेंगे

11 एकादश भाव में अगर आपके सूर्य विराजमान होता है तो आपको पिछले जन्म में सामाजिक कार्य करने की इच्छा थी आपको लोकप्रिय होने की इच्छा थी जो इस जन्म में आप पूर्ण करेंगे

12 द्वादश भाव में अगर आपके सूर्य विराजमान हुआ तो पिछले जन्म में आपको या तो विदेश यात्रा करने की इच्छा रह गई या मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा थी जो अधूरी रह गई जिसके कारण इस जन्म में आप या तो विदेश यात्रा करेंगे या मोक्ष प्राप्ति के लिए आप अग्रसर रहेंगे

आप अपनी जन्म कुंडली देखें सूर्य कहां विराजमान हुआ है और अपनी इच्छाओं को देखें क्या आपने जो यहां लिखी हुई है वही इच्छा पूर्ण करने के लिए जन्म लिया है अगर है सही बात तो कमेंट अवश्य करें जय महादेव शुभम भवतु

Post Credit – शास्त्री विपुलभाइ भीखाभाई भट्ट

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *