जानिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने के कुछ नियम

Festivals

जानिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने के कुछ नियम

By pavan

August 02, 2024

शास्त्रों में कहा गया है कि शिव की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर पूरे विधि-विधान से जल चढ़ाना चाहिए क्योंकि भगवान शिव को जलधारा बहुत प्रिय है और विधि-विधान से शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

किस दिशा में जल चढ़ाएं-

उत्तर दिशा की ओर मुख करके शिवलिंग पर जल चढ़ाएं क्योंकि उत्तर दिशा को शिव जी का बायां भाग माना जाता है जो माता पार्वती को समर्पित है। इस दिशा में जल चढ़ाने से भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की कृपा प्राप्त होती है।

किस पात्र से जल चढ़ाना चाहिए-

शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको किस अक्षर का जल चढ़ाना चाहिए। जल चढ़ाने के लिए सर्वोत्तम पात्र तांबा, चांदी और कांसा माने गए हैं। स्टील के बर्तन से शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए। जल चढ़ाने के लिए सबसे उत्तम पात्र तांबे का होता है। इसलिए इसी पात्र से जल चढ़ाना बेहतर है। लेकिन शिव जी को तांबे के लोटे से दूध न चढ़ाएं क्योंकि तांबे का दूध जहर के समान हो जाता है।

शिवलिंग पर कभी भी तेजी से जल नहीं चढ़ाना चाहिए-

शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि शिव जी को जलधारा बहुत प्रिय है। इसलिए जल चढ़ाते समय ध्यान रखें कि जल पात्र से धार बनाते हुए धीरे से जल चढ़ाएं। पतली धार से शिवलिंग पर जल चढ़ना अधिक उचित रहता है।

बैठ जाओ और जल चढ़ाओ-

शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय हमेशा ध्यान रखें कि बैठकर जल चढ़ाएं। रुद्राभिषेक करते समय खड़े भी नहीं होना चाहिए। खड़े होकर जल चढ़ाते समय शिवजी पर जल गिरने के बाद हमारे पैरों पर छींटे पड़ जाते हैं जो सही नहीं है।

पानी में कुछ भी न मिलाएं-

शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय कभी भी जल पात्र में कोई अन्य सामग्री न मिलाएं। फूल, अक्षत या रोली जैसी किसी भी सामग्री को पानी में मिलाने से उसकी शुद्धता खत्म हो जाती है। इसलिए भगवान शिव की कृपा पाने के लिए हमेशा अकेले ही जल चढ़ाना चाहिए। लेकिन नम्रदा या गंगा आदि पवित्र नदियों में जल की कुछ बूंदें मिला देनी चाहिए।

वस्तु अर्पित करने के बाद जल अर्पित करें-

अगर आप भगवान शिव को शहद, दूध, दही या किसी भी तरह का जूस चढ़ाते हैं तो उसे पानी में न मिलाएं। भगवान को अलग से कुछ भी अर्पित करें उसके बाद जल अर्पित करें।

शुद्ध देसी गाय का दूध हो फायदेमंद-

शिवलिंग पर केवल शुद्ध भारतीय गाय का कच्चा दूध ही चढ़ाना चाहिए, अन्य प्रकार का दूध बिल्कुल न चढ़ाएं।