Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog Post

जानिए कैसे बनता है कुंडली में महाधनी योग
जानिए कैसे बनता है कुंडली में महाधनी योग
Dosh Nivaran

जानिए कैसे बनता है कुंडली में महाधनी योग 

आज आर्थिक युग का दौर चल रहा है। इस समय धन के बगैर भौतिक समाज में जीवन का बिताना काफी असम्भव है।  साथ ही आज लोग पैसे कमाने के लिए दिन–रात कड़ी मेहनत करते है। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी लोगों को पैसों से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह अपने जीवन में अधिक से अधिक धन दौलत कमा कर ऐशो आराम से अपना जीवन व्यतीत करें। लेकिन ऐसा सबके नसीब में नही होता है। आपको बता दें कि काम करके दो वक्त की रोटी का इंतजाम किया जा सकता। लेकिन लजीज व्यजंनो का स्वाद चखने के लिए जातक का भाग्य का प्रबल होना जरूरी है। वहीं जातक की कुंडली में दो तरह के योग बनते है शुभ और अशुभ। अगर किसी जातक की कुंडली में शुभ योग जैसे  महाधनी योग बनता है, तो जातक को अपने जीवन में काफी लाभ होता है। इस तरह के व्यक्ति को धन के मामलों में काफी लाभ मिलता है। साथ ही यह लोग अपने जीवन में काफी धन–दौलत कमाते है। वही दूसरी तरफ किसी व्यक्ति की कुंडली में अशुभ योग बनने से उस जातक को कई परेशानियों का सामना करना होता है। अशुभ योग से जातक अपने जीवन में कई परेशानियों में घिर जाता है। लेकिन अगर किसी जातक की कुंडली में महाधनी योग बनता है, तो उसे इस योग से काफी फायदा होता है। चलिए जानते है कि इस योग से जातक को क्या लाभ होता है। साथ ही यह योग जातक की कुंडली में कैसे बनता है-

क्या होता है महाधनी योग ?

आपको बता दें कि जातक की जन्मपत्री में दूसरा भाव धन का कारक माना जाता है। इसके अलावा चतुर्थ, पंचम, नवम, दशम भाव व एकादश भाव भी धन प्राप्ति के योगों का निर्माण करते है। वहीं प्रथम, चतुर्थ, पंचम, सप्तम और दशम भाव की भूमिका भी धन प्राप्ति में काफी महत्वपूर्ण होती है। साथ ही दूसरा भाव यानि धन के कारक भाव की बहुत अहम भूमिका होती है।

आपको बता दें कि ऐसे कई योग है जैसे राजयोग,  गजकेसरी योग, महापुरूष, चक्रवर्ती योग आदि जिनपर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा या जातक को विपुल धन प्राप्त होने के प्रबल संकेत होते है। सबसे महत्वपूर्ण बात ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि निम्न प्रकार के सम्बन्ध धनेश, लग्नेश, पंचमेश, नवमेश और दशमेश आदि के मध्य बनते है, तो जातक की कुंडली में महाधनी योग बनता है।

कैसे बनता है ? महाधनी योग

आज के समय में धन के बिना व्यक्ति का जीवन गुजारना काफी मुश्किल हो जाता है। उसे अपनी मूलभूत की चीजों के लिए धन अवश्य चाहिए होता है। अगर लग्नेश धन भाव में और धनेश लग्न भाव में स्थित होता है, तो यह योग विपुल धन योग का निर्माण करता है। वहीं अगर लग्नेश की लाभ भाव में स्थिति या लाभेश का धन भाव, लग्न या लग्नेश से किसी भी प्रकार का सबंध जातक को अधिक मात्रा में धन की प्राप्ति करता है। साथ ही इन भावों या भावेशों पर नीच या शत्रु ग्रहों की दृष्टि नही पड़ती चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो योग खण्डित हो सकता है।

जानें अपनी राशि अनुसार धन योग

मेष राशि (Aries)

आपको बता दें कि मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह लग्न में होने पर धनी व्यवसायी का योग बनता है। साथ ही धन भाव में मंगल शनि का योग भूमि तथा कृषि कार्य से जातक काफी धनी बनता है।

वृषभ राशि (Taurus)

जब शुक्र ग्रह बुध और गुरु के धन भाव में होने पर जातक को वक्ता, व्यापार ग्रंथकार के काम से काफी लाभ होता है। साथ ही इन कामों में इस राशि के जातक जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं।

मिथुन राशि (Gemini)

जब चन्द्र और गुरु धन भाव में वक्री मंगल के साथ होने पर इस राशि के जातक के काफी धनवान बनने के योग बनते हैं। साथ ही ऐसे जातक फैक्ट्री, उच्च प्रशासन अधिकारी तथा विशिष्ट धार्मिक संस्था के अधिकारी रूप में काम करते हुए काफी धन लाभ प्राप्त करते हैं।

कर्क राशि (Cancer)

जब शुक्र धन भाव में सूर्य और गुरु स्थित होता है, तो जातक के पास धन संपत्ति की कोई कमी नहीं होती है। साथ ही इस राशि के जातक पानी व कांच से जुड़े व्यवसाय में काफी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

सिंह राशि (Leo)

जब शुक्र और धन भाव में बुध एवं गुरु होता है, तो जातक विद्वान और उच्च स्तरीय व्यवसायी बनता है। साथ ही इस राशि के जातक रूई, कागज और स्टेशनरी के व्यापार में काफी सफल हो सकते है।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आपको बता दें कि शुक्र और धन भाव में चन्द्र और बुध की युति से महाधनी योग बनाता है। साथ ही इस राशि के जातक अध्यापन, कंम्यूटर आदि के व्यवसाय से बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते है।

तुला राशि (Libra)

आपको बता दें कि शुक्र और सूर्य तथा बली मंगल स्थित होने पर धनी योग बनता है। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट एवं मशीनरी कार्य से विशेष रुप से इस राशि के जातक को लाभ होता है।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आपको बता दें कि शुक्र और धन भाव में गुरू होने से विशेष धनी योग बनता है। वहीं इस राशि के जातकों के लिए निर्माण क्षेत्र से जुड़े कार्य शुभ होते हैं।

धनु राशि (Sagittarius)

आपको बता दें कि शुक्र और धन भाव में शनि और मंगल का योग इस राशि के लिए लाभदायक है। साथ ही इस राशि के लोगों को मशीनरी कार्य अथवा कृषि कार्य से लाभ हो सकता है।

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि के लिए लग्न में शुक्र और धन भाव में शनि मंगल का योग काफी शुभ होता है। इस राशि के लिए कृषि फार्म व जायदाद अथवा मशीनरी कार्य लाभदायक हो सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि के लिए लग्न में शुक्र और धन भाव में गुरु से महाधनी योग बनता है। साथ ही इस राशि के जातकों के लिए मैकेनिक, बीमा और ठेकेदारी आदि क्षेत्र काफी सफल होते है।

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के लिए लग्न में शुक्र और धन भाव में सूर्य और मंगल की स्थिति लाभदायक होती है। इस राशि के लोगों के लिए मशीनरी कार्य विशेष लाभदायक होता है।

धन प्राप्त करने के ज्योतिष उपाय

धन प्राप्त करने के लिए आपको मां लक्ष्मी के आगे 11 दिनों तक अखंड ज्योति जलानी चाहिए। वहीं आपको 11वें दिन ग्यारह कन्याओं को भोजन करा कर एक सिक्का व मेहंदी भेंट करनी चाहिए।

आपको सवा पांच किलो आटा और सवा किलो गुड़ के मिश्रित आटे की रोटियां बनाकर गुरुवार के दिन शाम के समय गाय को खिलाना चाहिए।

अगर आप नियमित तीन गुरुवार तक यह उपाय करते है, तो आपके जीवन से धन का अभाव खत्म हो जाता है। साथ ही धन लाभ के लिए आपको बरगद की जटा में एक गांठ लगा देनी चाहिए। वहीं धन लाभ होने के बाद इसे अवश्य ही खोल दें।

इसी के साथ आपको काली हल्दी को सिंदूर और धूप देकर लाल कपड़े में लपेटकर एक-दो सिक्कों के साथ अपनी तिजोरी में रखना चाहिए।

इस उपाय से आपको काफी धन लाभ होने की संभव होती है।

Related posts

Leave a Reply

Required fields are marked *