सकारात्मक सोच लाने के 5 मूलमंत्र ::
1. विश्वास रखें ख़ुशी एक विकल्प है, जिसे अपने लिए आप खुद चुन सकते है.2. नकारात्मक भरी ज़िन्दगी से दूर रहें.3. हर परिस्थति में सकारात्मक बातें ढूढें.4. अपने अंदर सकारात्मकता को सुदृढ़ कर लें.5. खुशियों को दूसरों के साथ बाटें.आप सोच रहे है, ऐसा करने से क्या बदलाव आएगा, मेरी परेशानी ऐसे ठीक नहीं होगी. लेकिन आप विश्वास करें और इस प्रक्रिया को अपनाएं. कहते है शब्दों में बहुत ताकत होती है, अगर आप पॉजिटिव बोलोगे तो वैसा ही होगा, क्यूंकि पॉजिटिव किरणें हमारे आस पास आएँगी. जितना हो सके, अपनी परिस्थति पर पॉजिटिव बोलें.