Astrology

कुंडली में पंचम भाव में लग्नेश

By pavan

May 27, 2021

लग्नेश पंचम भाव में शुभ माना जाता है। पंचम भाव जातक के पूर्व जन्म के पुण्य का कारक भाव होता है। यदि लग्नेश पंचम भाव में हो तब जातक के अपने पिछले जन्म के पुण्य के कारण जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त होती है या हम कह सकते हैं कि जातक अपने पिछले जन्म के कर्मों के कारण इस जन्म में भाग्यशाली होता है।