Festivals

नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन करें ये उपाय, धन संबंधी सभी समस्याएं होंगी दूर

By pavan

April 16, 2021

मां आदिशक्ति दुर्गा की पूजा आराधना करने के लिए ये नौ दिन बहुत ही उत्तम होते हैं। नवरात्रि में सच्चे मन से मां भगवती की आराधना की जाए तो वह अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में यदि कुछ उपाय कर लिये जाएं आप धन संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं और देवी मां की कृपा से आपकी झोली धन-धान्य से भर जाती है। यदि आपके जीवन में रुपए पैसे की तंगी बनी हुई है तो आप इन उपायों को नवरात्रि में दिनों में करके अपार धन-धान्य प्राप्त कर सकते हैं। जानते हैं उपाय।

पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के समय 14 प्रकार के रत्नों की प्राप्ति हुई थी। इन्हीं में से एक थे पंच जन्य शंख जो कि कौड़ी के रूप में हैं। कौड़ियों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि में किसी भी दिन मंदिर में रखकर विधिवत कौड़ियों की पूजा कर लें। इसके बाद इनका प्रयोग करके आप धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। धन प्राप्ति के उपाय करने के लिए कौड़ियों को बहुत ही ध्यान से चुने। ये कौड़ियां केवल पीले रंग की होनी चाहिए। सफेद कौड़ियों कि प्रयोग भी किया जाता है लेकिन ये भूरी या काले धब्बें वाली न हो। तो चलिए जानते हैं कि पूजा की गई कौड़ियों का प्रयोग कैसे करना है।

नवरात्रि के किसी भी दिन पूजा की गई पीले रंग की 11 कौड़ियों को लाल रंग के कपड़े में बांध कर अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे न केवल बुरी नजर और नकारात्मकता का नाश होता है बल्कि आपके घर में धन समृद्धि आती है। वास्तु के अनुसार घर में नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का मुख्य स्थान द्वार ही होता है। द्वार पर कौड़ियां टांगने से घर में नकारात्मकता का प्रवेश नहीं होता है।

यदि आपको व्यवसाय और नौकरी में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आपके जीवन में वित्तीय परेशानी बनी हुई है तो चैत्र नवरात्रि में पड़ने वाले शुक्रवार के दिन सफेद रंग की 11 कौड़ियां लेकर उन्हें को पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान पर रख दें। इसके बाद मां लक्ष्मी से धन वृद्धि और तरक्की की प्रार्थना करें।

घर में धन-समृद्धि के लिए चैत्र नवरात्र में पीले रंग की 11 कौड़ियों की पूजा करें। इसके बाद इन कौड़ियों को एक हरे रंग के स्वच्छ कपड़े में लपेटकर अपने घर की उत्तर दिशा में छिपा कर रख दें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस उपाय को चुपचाप करना है किसी को भी इस बारे में न बताएं। उत्तर दिशा के स्वामी धन कुबेर हैं। इस उपाय को धन समृद्धि के लिए बहुत कारगर माना गया है। आपके घर हमेशा धनधान्य बना रहता है।