स्वास्थ्य – तुला लग्न के प्रति
तुला राशि के अधिकांश लोगों में संवेदनशील त्वचा पाई जाती है जो अनिद्रा, अच्छे भोजन भोजन और शराब के अत्यधिक सेवन के कारण होती हैं। इस राशि वालो के लोगों में पीठ के निचले हिस्से और अंडाशय के निचले हिस्से में दर्द, और बहुत अधिक जैसी समस्याएं होती है जो अत्यधिक श्क्कर और भारी भोजन के कारण होता है।
स्वभाव और व्यक्तित्व – तुला लग्न के प्रति
तुला लग्न लोगों सहयोग और समझौता करने में रूचि रखते है और उन्हें जब लगता है कि यह सही है तो वे बिना बहस के उसे स्वीकार करना भी पसंद करते हैं। दूसरों से असहमति से उनमें असुरक्षा की भावना पैदा हो जाती है। वे जिंदगी में सदभावना के लिए लालायित रहते है और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इस राशि के लोग अविश्वासी, संकोची, दिनचर्या के प्रति असहज, रूढिवादी और शर्मीले स्वाभाव के होते हैं। उनमें जल्द क्रोध नहीं आता लेकिन वे जल्द उग्र होने की संभावना प्रबल होती है। वे यथार्थवाद के बजाय आदर्शवादी होते हैं और कभी- कभी ऐसी योजना बनाते हैं जो हवा में महल बनाने के समान होता है। क्या सही है और क्या गलत इसके बारे में ऐसे लोगों की राय बिल्कुल स्पष्ट होती है। तुला लग्न के लोग आम तौर पर शांतिप्रिय प्रकृति के; और किसी काम को आसान तरीके से करने वाले माना जाता है। वे देखने में आकर्षक होते हैं। वे बहुत सामाजिक प्रवति के होते हैं जिससे उन्हें काफी खुशी मिलती है।
शारीरिक रूप – तुला लग्न के प्रति
तुला लग्न लोग विविध और विशिष्ट होते हैं, उनकी शारीरिक बनावट खासकर होंठ और ललाट से आत्मविश्वास दिखता हैं। इनके बारे में आम धारणा होती है कि ये कम ऊचाई वाले होते हैं, और काफी चालाक प्रवृति के होते हैं। इस राशि की महिलाएं काफी आकर्षक होती हैं जबकि पुरूष भी काफी जोशीले होंते हैं। इस राशि के लोगों की ऊचाई औसत या इससे अधिक होती है।
योग कारक ग्रह (शुभ/मित्र ग्रह)
शुक्र देव (1st &8th भाव का स्वामी)
बुध देव (9th & 12th भाव का स्वामी)
शनि देव (4th & 5th भाव का स्वामी)
मारक ग्रह (शत्रु ग्रह) :
बृहस्पति (3rd भाव & 6th भाव का स्वामी)
मंगल देव (2nd & 7th भाव का स्वामी)
सूर्य (11th भाव का स्वामी)
सम ग्रह :
चन्द्रमा (10th भाव का स्वामी)
तुला लग्न कुण्डली में शुक्र देव के फल
शुक्र देवता इस लग्न कुण्डली में पहले और आठवें भाव के स्वामी हैं l लग्नेश होने के कारण वह कुण्डली के अति योगकारक ग्रह माने जातें हैं l
पहले , दूसरे , चौथे, पांचवें, सातवें, नवम, दशम और एकादश भाव में शुक्र देवता उदय अवस्था में अपनी दशा -अंतरा में अपनी क्षमतानुसार शुभ फल देते हैं l
तीसरे, आठवें, छठे और बारहवें भाव में उदय अवस्था में शुक्र देवता अशुभ फल देते हैं l
शुक्र देवता विपरीत राज योग में नहीं आतें क्योँकि वह लग्नेश भी हैं l इसलिए वह बुरे भावों में दशा -अंतरा में अशुभ फल ही देंगे l
कुण्डली के किसी भी भाव में सूर्य देव के साथ अस्त पड़े शुक्र देवता का रत्न हीरा और ओपल पहनकर उनका बल बढ़ाया जाता है l
शुक्र देवता की अशुभता उनका पाठ और दान कर के दूर की जाती है l
तुला लग्न कुण्डली में मंगल देव के फल
मंगल देवता इस लग्न कुण्डली में दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं l अष्टम से अष्टम नियम के अनुसार मंगल देव कुण्डली के मारक ग्रह माने जाते हैं l
कुण्डली के किसी भी भाव में मंगल देव अपनी दशा -अंतरा में अपनी क्षमतानुसार अशुभ फल देंगेl
कुण्डली के किसी भी भाव में पड़े मंगल की अशुभता उनका दान या पाठ करके दूर की जाती जाती है l
मंगल का रत्न मूंगा इस लग्न कुण्डली में कभी भी नहीं पहना जाता l
मंगल देवता कहीं से अगर अपने घर को देख रहे हैं तो वह अपने घर को बचाएंगे l
तुला लग्न कुण्डली में बृहस्पति के फल
बृहस्पति देवता इस लग्न कुण्डली में तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं l लग्नेश शुक्र के विरोधी दल के माने जाते हैं इस कारण वह कुण्डली के मारक ग्रह माने जातें है l
कुण्डली के सभी भावों में बृहस्पति देवता यदि उदय अवस्था में पड़ें हैं तो अपनी दशा -अंतरा में अपनी क्षमतानुसार अशुभ फल देंगे l
छठे, आठवें और 12वें भाव में स्थित बृहस्पति देवता विपरीत राज़ योग में शुभ फल देने की क्षमता भी रखतें है l विपरीत राज़ योग में आने के लिए शुक्र देवता का बलि और शुभ होना अति अनिवार्य है l
बृहस्पति देव का रत्न पुखराज इस लग्न कुण्डली में नहीं पहना जाता बल्कि दान व पाठ करके उनकी अशुभता दूर की जाती है l
तुला लग्न कुण्डली में शनि देवता के फल
शनि देवता इस लग्न कुण्डली में चौथे और पांचवे भाव के स्वामी हैं l शनि देव की मूल त्रिकोण राशि कुम्भ कुण्डली के मूल त्रिकोण भाव में आती है इसलिए शनिदेव कुण्डली के सबसे योगकारक ग्रह माने जाते हैं l
पहले , दूसरे , चौथे , पांचवें, नवम, दशम और एकादश भाव में पड़े शनिदेव अपनी दशा – अन्तर्दशा में अपनी क्षमतानुसार शुभ फल देते हैं l
तीसरे , छठें , सातवें (नीच राशि), आठवें और द्वादश भाव में स्थित शनि देव यदि उदय अवस्था में हैं तो वह अपनी योगकारकता खो देते हैं और अशुभ फल देते है l
कुण्डली के किसी भी भाव में यदि शनिदेव अस्त अवस्था में पड़े हैं तो उनका रत्न नीलम पहन कर उनका बल बढ़ाया जाता है l
शनि देव की अशुभता उनका पाठ और दान करके दूर की जाती है l
तुला लग्न कुण्डली में चंद्र देवता के फल
चंद्र देवता इस कुण्डली के दशमेश हैं l वह लग्नेश शुक्र के विरोधी दल के हैं l अच्छे भाव के मालिक होने के कारण वह कुण्डली के सम ग्रह माने जाते हैं l अपनी स्थिति के अनुसार वह कुण्डली में अच्छा और बुरा दोनों फल देंगे l
पहले , चौथे , पांचवे , सातवें , नौवें , दसवें और ग्यारहवें भाव में स्थित चंद्र देव अपनी दशा -अंतरा में अपनी स्थिति अनुसार शुभ फल देंगे l
दूसरे ( नीच राशि ), तीसरे , छठे , आठवे और 12वे भाव में चंद्रदेव अशुभ माने जातें है l चंद्र देव की अशुभता उसके पाठ और दान करके दूर किया जाता है l
चंद्र देव की दशा -अंतरा में कामकाज की वृद्धि के लिए उनका रत्न मोती पहना जाता है परन्तु हीरा, नीलम और पन्ना के साथ मोती नहीं पहना जाता l
तुला लग्न कुण्डली में बुध देवता के फल
बुध देवता इस लग्न कुण्डली में नवम और द्वादस भाव के स्वामी हैं l बुध देवता की साधारण राशि मिथुन कुण्डली के मूल त्रिकोण भाव में आती है l बुध लग्नेश शुक्र देवता के अति मित्र भी है l इसलिए भाग्येश बुध इस कुण्डली के अति योग कारक माने जातें हैं l
पहले , दूसरे , चौथे , पांचवे , सातवे , नौवें , दसवें और ग्यारहवें भाव में पड़े बुध देवता की जब दशा – अंतरा चलती है तो वह अपनी क्षमतानुसार शुभ फल देतें हैं l
तीसरे , छठे , आठवे और द्वादश भाव में यदि बुध देव उदय अवस्था में स्थित हैं तो अपनी योगकारकता खोकर अशुभ फल देतें है l उदय बुध देवता की अशुभता उसके दान और पाठ करके दूर किया जाता है l
आठवें और 12वें भाव में बुध देव विपरीत राजयोग में शुभ फल देने में भी सक्षम होते हैं परन्तु इसके लिए लग्नेश शुक्र का बलवान और शुभ होना अनिवार्य है l
छठे भाव में बुध नीच राशि में आने पर विपरीत राज योग में नहीं आता है और अपनी योग कारकता खो देते हैं l
किसी भी भाव में बुध देवता यदि अस्त अवस्था में पड़े हैं तो उनका रत्न पन्ना पहनकर उनका बल बढ़ाया जाता है l
तुला लग्न कुण्डली में सूर्य देवता के फल
सूर्य देव इस कुण्डली में 11वें भाव के स्वामी हैं जो की लाभेश होते हुए भी कुण्डली के अति मारक ग्रह हैं l
सूर्य देव इस कुण्डली में अपनी दशा -अन्तर्दशा में सदैव कष्ट ही देते मिलेंगे l
इस ग्रह का रत्न , माणिक कभी भी धारण नहीं किया जाता l
यह ग्रह अपनी दशा – अन्तर्दशा में अगर अच्छी जगह पड़ा हो तो लाभ के साथ -साथ समस्या तथा शारीरिक कष्ट भी लेकर आता है l
इस लग्न कुण्डली में सूर्य देव मारक हैं तो इसका दान- पाठ करके इसके मारकेत्व को कम किया जा सकता है l
तुला लग्न कुण्डली में राहु देवता के फल
राहु देवता की अपनी कोई राशि नहीं होती है राहु देव अपनी मित्र राशि और शुभ भाव में ही शुभ फल देते हैं l
इस लग्न कुण्डली में राहु देव पहले , चौथे, पांचवें तथा नवम भाव में अपनी दशा अन्तर्दशा में अपनी क्षमतानुसार शुभ फल देते हैं l
दूसरे (नीच राशि), तीसरे (नीच राशि), छठे , सातवें , आठवें , दसवें , एकादश तथा बारहवें भाव में राहु देव मारक बन जाते हैं l
राहु देव का रत्न गोमेद किसी भी जातक को नहीं पहनना चाहिए l
राहु देव की दशा -अंतरा में उनका पाठ एवम दान करके उनका मारकेत्व कम किया जाता है l
तुला लग्न कुण्डली में केतु के फल
राहु देवता की भांति केतु देवता की भी अपनी कोई राशि नहीं होती l केतु देवता अपनी मित्र राशि तथा शुभ भाव में ही शुभ शुभ फलदायक होते हैं l
केतु देव इस कुण्डली में पहले , दूसरे ,चौथे (उच्च राशि ), पांचवें भाव में शुभ फल देते हैं l
केतु देव इस कुण्डली में तीसरे (उच्च राशि ), छठें , सातवें , आठवें , नवम , दसम ,एकादश तथा 12वें भाव में मारक बन जाते हैं l
केतु देवता का रत्न लहसुनिया कभी भी किसी जातक को नहीं पहनना चाहिए l
केतु देव की दशा -अंतरा में पाठ करके उनके मारकेत्व को कम किया जाता है l
तुला लग्न की जन्मपत्री में बनने वाले विशेष योग
१.शनि इस लग्न में सर्वाधिक योग कारक है , यदि शनि अनुकूल स्थति में हो तो अपनी दशा , अन्तर्दशा में जातक को राजयोग प्रदान कर देता है।
२. यदि शनि लग्न में होतो , शश योग नामक पञ्च महा पुरुष नामक योग होता है , जिसके फलस्वरूप जातक जीवन के सभी भोग भोगने में सफल होता है , किन्तु दाम्पत्य जीवन तथा दैनिक कार्य – व्यवसाय में परेशानियों का सामना करना पडता है ।
३. यदि शनि लग्न में उच्च राशी तुला में होतो , यह शनि जातक के स्त्री सुख में कमी तथा दैनिक काम काज में परेशानी पैदा कर देता है ।
४. यदि बुध केंद्र १ , ४ , ७ , १० अथवा ९ वे भाव या १२ वे भाव में होतो , यह बुध जातक को लाभ देगा , अन्य भावों में हानी देगा ।
५. यदि शुक्र लग्न में होतो वह जातक कुलदीपक बनाकर एश्वर्य पूर्ण जीवन जीने में सफल होता है ।
६. यदि चंद्रमा ४ थे , ५ वे अथवा ९ वे भाव में होगा तो अपनी दशा , अन्तर्दशा में जातक को उत्तम फल देगा ।
७. यदि सूर्य २ रे , ९ वे भाव अथवा ११ वे भाव में होतो यह सूर्य जातक को उत्तम लाभ देता है ।
८. यदि सूर्य ६ ठे , ८ वे अथवा १२ भाव या शत्रु राशि में होतो शुभ फल देने में असमर्थ रहता है ।
९ . जिस जातक ६ ठे भाव में मंगल होता है उस जातक की अपनी पत्नी से वैचारिक मतभेद के साथ – साथ शारीर में कम्पन का रोग भी हो सकता है ।
१०. यदि ७ वे भाव में मंगल होतो , विवाह में विलंब होता है ।
११. यदि ९ वे भाव में चंद्रमा और १० वे भाव में बुद्ध – होतो , यह एक सर्वश्रेष्ठ राजयोग होता है ।
१२. यदि चंद्रमा + बुद्ध की युति ९ वे , १० वे अथवा १ ले प्रथम भाव में होतो , यह प्रबल राजयोग होता है ।
१३.जिस जातक की कुंडली में किसी भी भाव में मंगल + शनि + सूर्य + बुद्ध की युति होतो , उस जातक को खूब धन लाभ होता है ।
१४.जिस जातक की कुंडली में शनि + सूर्य की युति हो अथवा शनि + मंगल की युति होतो , उस जातक को पुत्र सुख की कमी रहती है ।
१५. यदि जिस जातक का शुक्र अस्त हो या पाप प्रभाव में होतो , उस जातक को स्वास्थ से सम्बंधित परेशानियां होती है ।
१६. जिस जातक के १२ वे भाव में बुध हो , उस जातक को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलता है ।
१७. यदि लग्न में बुध + शुक्र की युति होतो वह जातक धार्मिक होता है ।
शुभ ग्रह : शुक्र लग्नेश , शनि पंचमेश व चतुर्थेश , बुध नवमेश होकर प्रबल कारक हो जाते हैं । इनकी प्रबल स्थिति दशा महादशा में व्यक्ति को धरती से आसमान पर पहुँचा देती है । अत : इन ग्रहों की शुभता हेतु सतत प्रयास करना चाहिए ।
अशुभ ग्रह : सूर्य एकादशेश , चंद्रमा दशमेश व गुरु तृतीय व षष्ठेश होकर अशुभ हो जाते हैं । इनकी दशाएँ प्रतिकूल होती हैं ।
तटस्थ : इस लग्न के लिए मंगल तटस्थ हो जाता है ।
इष्ट : दुर्गा के रूप ( देवी स्वरूप ) ।
अंक : 3,71 वार : शुक्रवार , शनिवार ।
रंग : सफेद , नीला ।
रत्न : हीरा , पन्ना , नीलम ।
Related posts
Subscribe for newsletter
* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!
Varshik Rashifal 2025: सफलता और शांति के लिए जानें खास उपाय
Varshik Rashifal 2025 ज्योतिष शास्त्र के आधार पर आने वाले वर्ष के लिए सभी राशियों का विश्लेषण करता है। हर…
सरकारी नौकरी का ग्रहों से संबंध तथा पाने का उपाय
सरकारी नौकरी पाने की कोशिश हर कोई करता है, हलांकि सरकारी नौकरी किसी किसी के नसीब में होती है। अगर…
जानिए कैसे ग्रह आपकी समस्याओं से जुड़े हैं
जीवन में छोटी-मोटी परेशानियां हों तो यह सामान्य बात है, लेकिन लगातार परेशानियां बनी रहें या छोटी-छोटी समस्याएं भी बड़ा…
Vish yog का जीवन पर प्रभावVish yog का जीवन पर प्रभाव
वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडली में Vish yog और दोष व्यक्ति के जीवन पर सीधा प्रभाव डालते हैं, यदि किसी…
Kumbh Mela Impact on Global Tourism and Culture
Introduction The Kumbh Mela is one of the world’s largest and most sacred religious gatherings. Held every 12 years at…
Sakat Chauth Subh Muhurat 2025: Date, and Time Details
सकट चौथ, जिसे संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह…
Kumbh Mela 2025 How to Plan Your Trip: All You Need to Know
Kumbh Mela 2025 is one of the largest spiritual gatherings on Earth, attracting millions of pilgrims and tourists. Proper planning…
The Role of Naga Sadhus in Kumbh Mela
The world’s largest spiritual gathering, Kumbh Mela holds great importance in the religious and cultural heritage of India. Among its…