Dosh Nivaran

कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं है दरिद्र योग?

By pavan

April 22, 2021

दरिद्र योग दुनियाभर के हर किसी चौथे व्यक्ति की कुंडली में होता है। इस वजह से ही लोग निर्धन, अपराधी, चोर, ठग, जेबकतरे और धोखा देने वाले बन जाते हैं। वहीं ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक का जन्म इस योग में होता है तो ऐसे लोग अवैध और अनैतिक कार्यों के माध्यम से धन कमाते हैं। ये लोग व्यसनी, कटुभाषी और धूर्त प्रवृत्ति के होते हैं। ये दूसरे का काम बिगाड़ने में जरा संकोच नहीं करते हैं। दरिद्र योग का निर्माण तब भी होता है जब शुभ ग्रह किसी अशुभ ग्रह के संपर्क में आ जाते हैं। इसलिए जब भी आप विवाह के लिए कुंडली मिलान करें तो कुंडली में दरिद्र योग जरूर देख लें ताकि विवाह के बाद दंपत्ति को इस योग की वजह से कलह और अशांति का सामना न करना पड़े।

कबकब बनता है दरिद्र योग