Subscribe Now

* You will receive the latest news and updates on your favorite celebrities!

Trending News

Blog Post

पितृ पक्ष में करे इन चीजों का दान ,मिलेगा पितरो का भरपूर आशीर्वाद
पितृ पक्ष में करे इन चीजों का दान
Astrology

पितृ पक्ष में करे इन चीजों का दान ,मिलेगा पितरो का भरपूर आशीर्वाद 

बुधवार यानी 2 सितंबर से पितृ  पक्ष की शुरुआत हो चुकी है।  

पितृपक्ष 17 सितंबर तक चलेगा इस दौरान सभी लोग अपने पितरों को याद करते हैं इन दिनों लोग पितरों के लिए श्राद्ध ,तर्पण और पिंडदान जैसे शुभ कार्य करते हैं मान्यता है कि जो लोग अपने पितरों के लिए पुण्य कर्म करते हैं उनके घर में सुख -शांति और सुख समृद्धि का वास होता है।

करे इन चीजों का दान
करे इन चीजों का दान

भारतीय धर्म शास्त्रों और कर्मकांड के अनुसार पितर  देव स्वरूप होते हैं इस पक्ष में पितरों के निमित्त दान ,तर्पण ,श्राद्ध के रूप में श्रद्धा पूर्वक जरूर करना चाहिए पितृपक्ष में किया गया श्राद्ध कर्म सांसारिक जीवन को सुखमय बनाते हुए वंश की वृद्धि भी करता है पितृ  पक्ष में कुछ चीजों का दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और हमें आशीर्वाद देते हैं पितृपक्ष में श्राद्ध तर्पण और पिंडदान किया जाता है साथ ही जरूरतमंद लोगों को गाय ,काले तिल ,भूमि ,नमक ,वस्त्र जैसी चीजों का दान भी किया जाता है।

अपने सामर्थ्य अनुसार दान करते हैं ज्योतिष के अनुसार दान का अलग महत्व होता है अगर आप गुड़ का दान करते हैं तो इससे घर का क्लेश दूर होता है ,  गाय का दान करते हैं तो घर में सुख समृद्धि बढ़ती है ,अगर व्यक्ति घी का दान करता है तो इसे शक्ति बढ़ती है और अनाज का दान करने से व्यक्ति कभी भी धन की कमी नहीं रहती काले काले तिल का दान करने से स्वास्थ्य  लाभ मिलता है।

कहा जाता है कि इन दिनों अगर रोज गाय को हरी घास खिलाये जाये काफी लाभदायक होता है सुबह जल्दी उठकर स्नान करके सूर्य भगवान को अध्र्य दे साथ ही भागवत गीता का पाठ करें और उसमें दी गई नीतियों का पालन करें।

Related posts

1 Comment

  1. पितृ पक्ष विशेष | श्राद्ध - Kundaliguruji

    […] पिण्डदान दोनो एक ही शब्द के दो पहलू है पिण्डदान शब्द का अर्थ है अन्न को पिण्डाकार मे बनाकार पितर को […]

Leave a Reply

Required fields are marked *